एलन मस्‍क और ओपन AI के सीईओ भिड़े, सोशल मीडिया पर स्टारगेट को लेकर छिड़ी तकरार

OpenAI CEO Sam Altman: इस समय दुनिया के 2 अरबपति टेक दिग्‍गजों में सोशल मीडिया पर जमकर तकरार छिड़ी हुई है. ये टेक दिग्‍गज हैं X AI के मालिक एलन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन. मस्‍क और ऑल्‍टमैन में ये लड़ाई स्टारगेट प्रोजेक्ट को लेकर हो रही ह

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

OpenAI CEO Sam Altman: इस समय दुनिया के 2 अरबपति टेक दिग्‍गजों में सोशल मीडिया पर जमकर तकरार छिड़ी हुई है. ये टेक दिग्‍गज हैं X AI के मालिक एलन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन. मस्‍क और ऑल्‍टमैन में ये लड़ाई स्टारगेट प्रोजेक्ट को लेकर हो रही है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओपनएआई ने मंगलवार को कहा कि वह सॉफ्टबैंक और ओरेकल के साथ मिलकर अमेरिका में एआई के लिए कई डेटा सेंटर बनाएगी. दोनों कम्पनियों को उम्मीद है कि वे स्टारगेट के लिए शुरू में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी तथा अगले 4 वर्षों में इस उद्यम में 500 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी.

यह भी पढ़ें: 7-8 महीने में ही बच्‍चे को जन्‍म देने जबरन C-सेक्शन करवा रहीं भारतीय मांएं, अमेरिका के अस्‍पतालों में लगी लाइन

निवेश को लेकर छिड़ी लड़ाई

संयुक्त बयान में कहा गया, "सॉफ्टबैंक और ओपनएआई स्टारगेट के प्रमुख भागीदार हैं, सॉफ्टबैंक के पास वित्तीय जिम्मेदारी है और ओपनएआई के पास परिचालन जिम्मेदारी है." इसके बाद मस्क ने एक्स पर कई पोस्ट कीं. इनमें मस्‍क ने लिखा, "वास्तव में उनके पास पैसा नहीं है. सॉफ्टबैंक ने 10 बिलियन डॉलर से कम की रकम सुरक्षित कर ली है. मुझे इस बारे में अच्छे स्रोत से जानकारी मिली है."

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप की हत्‍या होगी...' पुतिन के ब्रेन रासपुतिन ने दी चेतावनी, विशेषज्ञ बोले- 'टुकड़े-टुकड़े' हो जाएगा रूस

इसके बाद ऑल्टमैन ने जवाब देते हुए एक्स पर पोस्ट कीं. मस्क के इस आरोप पर कि सॉफ्टबैंक के पास पूंजी की कमी है, जवाब देते हुए ऑल्टमैन ने कहा, "गलत जानकारी, और आप ये निश्चित रूप से जानते हैं." साथ ही ऑल्टमैन ने कहा कि स्टारगेट देश के लिए बहुत अच्छा है. मुझे एहसास है कि जो देश के लिए अच्छा है वह हमेशा आपकी कंपनियों की इच्छा के अनुरूप नहीं होता लेकिन आपको जो नई जिम्मेदारी मिली है उससे मुझे उम्मीद है कि आप अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने बनाया इतना ऊंचा बांध, ग्रैविटी भी नहीं करती काम, हवा में तैरती रहती हैं चीजें

आगे बढ़ने की होड़

ओपनएआई की तरह एक्सएआई भी अपने एआई सिस्टम को विकसित करने के लिए बुनियादी ढांचे की तलाश में है. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि मस्क की कंपनी ने मेम्फिस में अपने एकल डेटा सेंटर पर 12 अरब डॉलर खर्च किए हैं और सुविधा को अपग्रेड करने में अरबों डॉलर और खर्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: ना नमाज पढ़ते हैं, ना रोजा रखते हैं...ऐसे मुसलमान जो मस्जिद के बाहर नाच-गाकर करते हैं इबादत

ओपनएआई के शुरुआती निवेशक और बोर्ड के सदस्य रहे मस्‍क ने पिछले साल ऑल्टमैन की कंपनी पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने लाभ कमाने के बजाय सार्वजनिक भलाई के लिए काम करने वाली एक गैर-लाभकारी अनुसंधान प्रयोगशाला के रूप में अपने संस्थापक उद्देश्यों के साथ विश्वासघात किया है.

मस्‍क की कंपनी बना रही बड़ा डेटा सेंटर

दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जिनकी कंपनियों में टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स शामिल हैं, ने पिछले साल अपनी प्रतिद्वंद्वी एआई कंपनी, एक्सएआई शुरू की, जो टेनेसी के मेम्फिस में अपना बड़ा डेटा सेंटर बना रही है. टेक समाचार आउटलेट द इन्फॉर्मेशन ने सबसे पहले मार्च 2024 में स्टारगेट नामक ओपनएआई डेटा सेंटर परियोजना पर रिपोर्ट दी थी, जो दर्शाता है कि ट्रंप द्वारा इसकी घोषणा करने से बहुत पहले ही इस पर काम चल रहा था.

एक अन्य कंपनी - क्रूसो एनर्जी सिस्टम्स - ने पिछली जुलाई में घोषणा की थी कि वह टेक्सास के एबिलीन के बाहर ऊर्जा प्रौद्योगिकी कंपनी लैंसियम द्वारा संचालित स्थल पर एक बड़ा और विशेष रूप से डिजाइन किया गया एआई डेटा सेंटर बना रही है. क्रूसो और लांसियम ने उस समय एक संयुक्त बयान में कहा था कि इस परियोजना को कई अरब डॉलर के निवेश से मदद मिलेगी, लेकिन उन्होंने इसके समर्थकों का खुलासा नहीं किया था. (एजेंसी इनपुट के साथ)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हमारे खिलाफ बोलना बंद करे उद्धव की पार्टी वरना... डिप्टी सीएम शिंदे की चेतावनी

Maharashtra Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को सीधे चुनौती दी है. उन्होंने शिवसेना (उबाठा) को चेतावनी दी कि अगर उसने उनकी पार्टी और महायुति की आलोचना बंद नहीं की त

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now